कुल्लूः चुनाव ड्यूटी में तैनात एक कर्मचारी की पोलिंग बूथ की ओर जाते समय अचानक सीने में दर्द होने से मौत हो गई है. यह कर्मचारी मणिकर्ण घाटी के 141 पोलिंग स्टेशन पंथल में पोलिंग पार्टी 54 में तैनात था.
जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी व चुनाव ड्यूटी में तैनात लोतराम निवासी सजला की जरी के समीप पोलिंग बूथ की ओर जाते समय अचानक सीने में दर्द हुआ. साथ चल रहे अन्य कर्मचारियों ने उसे बेहोशी की हालत में जरी अस्पताल पहुंचाया.
अस्पताल में डॉक्टरों ने लोतराम को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पोलिंग पार्टी के अन्य सदस्यों ने इस बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी को भी सूचित किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
एसडीएम कुल्लू अनुराग शर्मा ने बताया कि देर शाम 141 पोलिंग स्टेशन पोलिंग पार्टी 54 के पोलिंग ऑफिसर के सीने में दर्द होने पर उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन की और से राहत राशि जारी की जाएगी.