कुल्लू:मणिकर्ण घाटी में जरी के पास पुलिस ने पार्वती नदी के किनारे से एक अज्ञात शव बरामद किया है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जहां शव की फॉरेंसिक जांच की जाएगी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने जरी पुलिस चौकी को नदी किनारे एक शव दिखाई देने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को कब्जे में लिया. हालांकि, पुलिस ने आसपास के इलाकों में भी छानबीन की, ताकि शव की पहचान हो सके, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है.