हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरवरी नदी के किनारे कूड़ा फेंकने का वीडियो वायरल, DC कुल्लू ने जांच का दिया आश्वासन - डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ लोग कुल्लू मुख्यालय के पास सरवरी नदी में एक मिनी ट्रक से कूड़ा निकाल कर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि सरकार के निर्देशों के मुताबिक किसी भी नदी, नाले में कूड़ा फेंकने पर मनाही है.

garbage disposal in river
सरवरी नदी के किनारे कूड़ा फेंकने का वीडियो वायरल

By

Published : Jun 1, 2020, 7:55 PM IST

कुल्लू: स्वच्छता के क्षेत्र में जिला कुल्लू को जहां दो बार राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. वहीं, कुल्लू शहर की सरवरी नदी के किनारे पर कूड़ा फेंकने का मामला सामने आया है. नदी में कूड़ा फेंकने का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया वायरल हो रहे इस वीडियो में कुल्लू मुख्यालय के पास सरवरी नदी में एक मिनी ट्रक से कूड़ा निकाल कर कुछ लोग नदी में फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि सरकार के निर्देशों के मुताबिक किसी भी नदी, नाले में कूड़ा फेंकने पर मनाही है, लेकिन नियमों को दरकिनार करते हुए कुछ लोग सरवरी नदी को गंदा करने में लगे हुए हैं.

वीडियो

यह वीडियो सरवरी बस अड्डा के आसपास के इलाके का बताया जा रहा है. इस बारे में जिला प्रशासन को भी अवगत करवाया गया है. कुल्लू नगर परिषद क्षेत्र से भी कूड़ा एकत्र कर उसे मनाली स्थित बिजली प्लांट की ओर भेजा जाता है. उसी प्लांट में गीले कूड़े से खाद बनाई जाती है. ऐसे में दिन दहाड़े सरवरी नदी में कूड़ा फेंकने का वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

वहीं, डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन वह इस बारे में जांच करवाएंगे. जो भी व्यक्ति इसमें दोषी पाया जाएगा, उस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

गौर रहे कि कुल्लू नगर परिषद क्षेत्र कूड़ा सयंत्र के मामले को लेकर पहले भी काफी चर्चा में रही है. वहीं, जिला प्रशासन ने भी नदी में कूड़ा फेंकने के इस मामले की जांच करने की बात कही है.

पढ़ें:कोरोना संक्रमण में प्रदेश में सबसे आगे हमीरपुर, लोग नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details