कुल्लू:क्रिसमस के बाद अब नए साल की तैयारी में पर्यटन कारोबारी जुट गए हैं. तो वहीं, पर्यटन नगरी मनाली भी नए साल के जश्न के लिए तैयार है. लेकिन नए साल के जश्न पर पर्यटकों को लंबे ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. बीती शाम मंगलवार को भी हजारों पर्यटक मनाली पहुंचे. लेकिन, उनका स्वागत यहां पर लंबे ट्रैफिक जाम ने किया गया. (Crowd of Tourists in Manali) (Traffic Jam in Manali)
कई सैलानियों को रांगड़ी के पास ही 3 घंटे से अधिक समय तक ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा. तो वहीं, पुलिस कर्मियों को भी जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब आने वाले दिनों में फिर से सैलानियों की संख्या बढ़ेगी और सैलानियों सहित मनाली पुलिस को ट्रैफिक जाम की समस्या को सुलझाना एक बड़ी चेतावनी होगी. ट्रैफिक के कारण अटल टनल रोहतांग, हिडिंबा सड़क मार्ग, वशिष्ठ और ओल्ड मनाली की सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही.
मनाली में पर्यटकों को पार्किंग की समस्या-मनाली से अलेऊ और राइट बैंक में रांगड़ी की तरफ से मनाली तक लंबा जाम लगा रहा. इससे मनाली में सैर-सपाटे के लिए पहुंच रहे पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मनाली पहुंच रहे पर्यटकों के लिए यहां पार्किंग की भी सुविधा नहीं मिल रही है और सैलानी अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करने को विवश हैं. दिल्ली से आए प्रभात, अनुज, प्रशांत सिंह और दीपक ने कहा कि सोलंगनाला से लेकर मनाली तक वह जगह-जगह जाम में फंसे रहे. (Tourists Rush In Manali For New Year Celebration) (New Year Celebration in Manali)