हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महाराणा प्रताप जयंती पर कोरोना योद्धाओं को सम्मान, क्षत्रिय महासभा कुल्लू ने बढ़ाया हौसला

महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर क्षत्रिय महासभा कुल्लू ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. इस दौरान जिला में महामारी के दौरान सेवाएं दे रहे मीडिया कर्मी, पुलिस, स्वास्थ्य कर्मियों को फूल व जलपान करवाकर सम्मानित किया गया.

corona warriors honored
कुल्लू में कोरोना योद्धाओं को फूल देकर मनाई महाराणा प्रताप जयंती

By

Published : May 9, 2020, 7:35 PM IST

Updated : May 9, 2020, 7:44 PM IST

कुल्लूःदेशभर भर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच सेवाएं दे रहे कोरोना कर्मवीरों को कई संस्थाएं सम्मानित कर रही हैं. जिला कुल्लू में भी क्षत्रिय महासभा के द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर मीडिया कर्मी, पुलिस, स्वास्थ्य कर्मियों का फूल देकर सम्मानित किया गया.

महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर सभी कोरोना योद्धाओं के कार्यों को सराहा गया. इस दौरान कोरोना वॉरियर्स को जलपान भी करवाया गया. साथ ही क्षत्रिय महासभा के द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर रात के समय सभी लोग अपने घरों में दिए जलाएंगे.

वीडियो

क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत का कहना है कि कोरोना संकट को देखते हुए महासभा ने इस बार यह निर्णय लिया था कि जयंती के अवसर पर सभी योद्धाओं को सम्मानित किया जाए, ताकि वे इस संकट की घड़ी में लोगों को सुरक्षित करने के कार्य को बेहतर तरीके से निभा सके.

पढ़ेंःबिलासपुर जिला अस्पताल में लगा ऑटो सेनिटाइजर मशीन, जल्द ही और जिलों में होगी स्थापित

Last Updated : May 9, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details