कुल्लू: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार, सामाजिक संगठन समेत कई राजनीतिक दल लोगों को जागरूक कर रही है. आनी उपमंडल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूरों को जागरूक किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मास्क भी बांटे.
COVID-19: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूरों को किया जागरूक, बांटे मास्क - corona virus
कोरोना वायरस को लेकर आनी उपमंडल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूरों को जागरूक किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मास्क भी बांटे.
आनी कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रकेश शर्मा ने बताया की 1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक अभियान चालकर कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करेगी. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की. चंद्रकेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि सभी कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और उन्हें मास्क भी वितरित किए जाएंगे.
गौर रहे कि जिला प्रशासन भी लोगों को जागरूक कर रही है. इस दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए खाने-रहने की भी व्यवस्था की जा रही है, ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो.