हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अधर में लटका बंजार अस्पताल का भवन निर्माण, काम न होने पर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन - Congress On Banjar Hospital

बंजार अस्पताल का भवन निर्माण का काम पूरा न होने पर बंजार कांग्रेस कमेटी अब उग्र हो गई है. बंजार कांग्रेस कमेटी का कहना है कि जल्द ही भवन के निर्माण को पूरा न करने पर मजबूरन उन्हें धरना प्रदर्शन करना होगा.

Banjar Congress Committee
बंजार कांग्रेस कमेटी

By

Published : Jul 16, 2020, 4:13 PM IST

कुल्लू:बंजार उपमंडल में बन रहा अस्पताल का भवन अभी भी अधर में लटका है. इसके चलते अब बंजार कांग्रेस कमेटी भी उग्र हो गई है. बंजार कांग्रेस कमेटी का कहना है कि जल्द ही भवन के निर्माण को पूरा न करने पर मजबूरन उन्हें धरना प्रदर्शन करना होगा.

बंजार उपमंडल की करीब 80 हजार की आबादी की सुविधा के लिए कांग्रेस सरकार के समय अस्पताल के नए भवन के काम का शिलान्यास किया गया था. कांग्रेस सरकार ने इसके लिए उचित बजट भी मुहैया करवाया था, लेकिन करीब 4 साल बीतने के बाद भी भवन का निर्माण काम पूरा नहीं हो पाया है. इसके चलते उपमंडल बंजार की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

वीडियो

बंजार के ग्रामीण इलाकों में पहले ही स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं. वहीं, बंजार अस्पताल में भवन ना होने के चलते यह रेफरल अस्पताल बनकर रह गया है. यहां पर आने वाले मरीजों को पहले उचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाती. उसके बाद डॉक्टरों की कमी होने के चलते उन्हें कुल्लू अस्पताल भेज दिया जाता है, जिस पर अब कांग्रेस ने कड़ा रोष जताया है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आदित्य विक्रम सिंह ने कहा कि स्थानीय विधायक लोगों को गुमराह करने में जुटे हुए हैं, जबकि उन्होंने चुनाव ही बंजार अस्पताल के भवन की कमी को लेकर लड़ा था. अब जीतने के बाद उन्हें उस भवन की कोई सुध नहीं है. प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय इसका शिलान्यास किया गया था. साथ ही पूर्व सरकार ने ही इसके लिए उचित बजट का भी प्रावधान किया, लेकिन बीजेपी सरकार इस निर्माण काम को समय पर पूरा नहीं करवा पाई है, जिससे घाटी के हजारों लोगों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है.

गौर रहे कि बीजेपी के किए गए शिलान्यास व उद्घाटन को लेकर बंजार कांग्रेस कमेटी ने रोष व्यक्त किया था और लोगों को झूठा श्रेय लेने के नाम पर गुमराह करने का भी आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें:वाहन चालकों पर कुल्लू पुलिस की रहेगी नजर, लगाए गए ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details