कुल्लू:बंजार उपमंडल में बन रहा अस्पताल का भवन अभी भी अधर में लटका है. इसके चलते अब बंजार कांग्रेस कमेटी भी उग्र हो गई है. बंजार कांग्रेस कमेटी का कहना है कि जल्द ही भवन के निर्माण को पूरा न करने पर मजबूरन उन्हें धरना प्रदर्शन करना होगा.
बंजार उपमंडल की करीब 80 हजार की आबादी की सुविधा के लिए कांग्रेस सरकार के समय अस्पताल के नए भवन के काम का शिलान्यास किया गया था. कांग्रेस सरकार ने इसके लिए उचित बजट भी मुहैया करवाया था, लेकिन करीब 4 साल बीतने के बाद भी भवन का निर्माण काम पूरा नहीं हो पाया है. इसके चलते उपमंडल बंजार की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
बंजार के ग्रामीण इलाकों में पहले ही स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं. वहीं, बंजार अस्पताल में भवन ना होने के चलते यह रेफरल अस्पताल बनकर रह गया है. यहां पर आने वाले मरीजों को पहले उचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाती. उसके बाद डॉक्टरों की कमी होने के चलते उन्हें कुल्लू अस्पताल भेज दिया जाता है, जिस पर अब कांग्रेस ने कड़ा रोष जताया है.