कुल्लू:केंद्र सरकार का 2 हजार के नोट बंद करने का फैसला लिया बिल्कुल गलत है, क्योंकि 2 हजार के नोट बंद करने से देश की जनता को फिर से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. केंद्र सरकार ने अपने फायदे के लिए ये फैसला लिया है. ये बात ढालपुर में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवं मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने कही.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि इससे पहले भी भाजपा सरकार ने नोटबंदी की थी और उस नोटबंदी का सबसे ज्यादा खामियाजा देश की गरीब और आम जनता को भुगतना पड़ा था. लोगों को कई-कई दिनों तक लंबी लाइनों में खड़े रहना पड़ता था जिससे कई लोगों को कारोबार का बहुत नुकसान हुआ तो कई लोगों के काम बुरी तरह से प्रभावित हुए. प्रतिभा सिंह ने कहा कि अब एक बार फिर से केंद्र सरकार ने यह फरमान जारी किया है कि 2 हजार के नोट बंद किए जाएंगे. वहीं, जिन लोगों के पास 2 हजार के नोट है वे इसे बैंक में जमा करवा सकते हैं. ऐसे में अब एक बार फिर से लोगों को लंबी लाइनों में घंटों खड़े रहकर बैंकों में 2 हजार का नोट जमा करने के लिए फार्म भरना होगा.