कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को शिमला से जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदारों के साथ कोविड-19 से निपटने के लिए किए जा रहे प्रबंधों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की. इस दौरान होम आइसोलेशन पर कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के साथ चिकित्सकों के संवाद, मरीजों के लिए एम्बुलेंस सुविधा, चिकित्सीय परामर्श के लिए हेल्पलाइन, सार्वजनिक समारोहों में 50 लोगों की संख्या की निगरानी जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जिला की स्थिति को जाना और फीडबैक प्राप्त की.
जिला में 850 होम आईसोलेशन समितियां सक्रिय
डीसी कुल्लू डाॅ. ऋचा वर्मा ने कुल्लू जिला में कोविड-19 की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि जिला में अनेक प्रकार की समितियों का गठन किया गया है. ये समितियां अपने-अपने कार्यों की लगातार निगरानी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जिला में 15 उड़न दस्ते और 850 होम आइसोलेशन समितियां सक्रिय तौर पर कार्य कर रही हैं. उड़न दस्ते सार्वजनिक समारोहों विशेषकर शादी-विवाह पर लगातार निगरानी रख रहे हैं.
12 दिसम्बर तक विवाह शादी के आयोजनों का मुहूर्त
आगामी 12 दिसम्बर तक विवाह शादी के आयोजनों का मुहूर्त हैं और इसके लिए पूर्व अनुमति लेना जरूरी है ताकि कोविड-19 के नियमों की उल्लंघना न हो. समिति के सदस्य मेजबान की काउंसलिंग कर रहे हैं और उन्हें सभी प्रकार के नियमों विशेषकर 50 की संख्या सीमित करने को लेकर समझा रहे हैं. इसके बावजूद उल्लंघन करने पर जुर्माना अथवा सजा का प्रावधान है. मेजबान से अतिथियों की सूची भी प्राप्त की जा रही है.
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि आइसोलेशन समितियां पंचायत व गांव स्तर पर बनाई गई हैं. ये समितियां आइसोलेशन में कोरोना पाॅजिटिव व्यक्तियों द्वारा नियमों की अनुपालना करने को सुनिश्चित बना रही है और साथ ही उनका कुशल क्षेम भी पता कर रही हैं. उन्होंने कहा कि समितियां कंटेन्मेंट जोन के नियमों की भी अनुपालना करवा रही है.