हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में CM जयराम से मिले सदी के महानायक, अभिनेता रणबीर कपूर ने भी की मुलाकात - फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन

सीएम जयराम समेत स्थानीय लोगों ने मनाली में अमिताभ बच्चन का फूल-मालाओं से स्वागत किया. मनाली के परिधि गृह में हुई 20 मिनट की मुलाकात के दौरान सदी के महानायक ने हिमाचल की सुंदरता की तारीफ की.

CM Jairam met with  Amitabh Bachchan
सीएम जयराम ने अमिताभ बच्चन से की मुलाकात

By

Published : Dec 1, 2019, 8:38 PM IST

मनाली: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को दोपहर बाद मनाली पहुंचे. इस दौरान सीएम जयराम समेत स्थानीय लोगों ने मनाली में अमिताभ बच्चन का फूल-मालाओं से स्वागत किया.

मनाली के परिधि गृह में हुई 20 मिनट की मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और रणवीर कपूर का मनाली आने पर स्वागत किया. वहीं, उन्होंने फिल्म यूनिट को हर संभव सहायता का भी आश्वासन दिया.

वीडियो रिपोर्ट.

फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और रणवीर कपूर के मनाली आने की सूचना मिलते ही मनाली के परिधि गृह में लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि आज वे अपने मनाली दौरे के दौरान फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और रणवीर कपूर से मिले और उनका मनाली आने पर स्वागत किया.

दोनों अभिनेता इन दिनों फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मनाली आये हुए हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मुलाकात के दौरान हिमाचल प्रदेश की सुंदरता और यहां के लोगों की तारीफ की है.

बता दें कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और रणवीर कपूर इन दिनों मनाली में अपनी आने वाली फिल्म ब्रहामस्त्र की शूटिंग के लिए आये हुए हैं. इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री आलीया भट्ट शूटिंग के लिए मनाली आई हुईं थी, जो रविवार को शूटिंग खत्म कर वापिस लौट गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details