मनालीः सीएम जयराम ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर जिला कुल्लू पहुंचे हैं. सीएम जयराम ठाकुर आज सुबह शिमला से हेलीकॉप्टर के माध्यम से सासे हैलीपैड पहुंचे. यहां से सीएम जयराम ठाकुर वाहन के माध्यम से मनाली के दशाल गांव पहुंचे. सीएम जयराम ठाकुर ने पूर्व विधायक स्वर्गीय चंद्रसेन ठाकुर के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी.
पूर्व सांसद महेश्वर सिंह के परिवार से मिलेंगे सीएम
बता दें कि पूर्व विधायक चंद्रसेन ठाकुर का नबंवर 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया था. इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर दोपहर रघुनाथपुर पहुंचेंगे. जहां सीएम पूर्व सांसद महेश्वर सिंह के परिवार से भी मिलेंगे. राजपरिवार की राजमाता ईना देवेश्वरी का बुधवार शाम को निधन हो गया था. राजमाता ईना देवेश्वरी 91 वर्ष की थीं और पूर्व सांसद महेश्वर सिंह और स्वर्गीय मंत्री कर्ण सिंह की माता थीं.