कुल्लू: विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले टिकट बंटवारे के बाद जिला कुल्लू की चारों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा में विद्रोह (Assembly Constituencies in Kullu) हो गया है. इस विद्रोह को शांत करने के लिए शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुल्लू पहुंचे. लेकिन अभी तक कोई भी विद्रोही शांत नहीं हो पाया है. ऐसे में भाजपा हाईकमान क्या फैसला लेता है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा विशेषकर बंजार विधानसभा क्षेत्र में हुए विद्रोह को लेकर चर्चा हुई. (CM Jairam held meeting in kullu BJP) (cm jairam visit kullu)
बंजार विधानसभा सीट से आजाद प्रत्याशी हितेश्वर सिंह को मनाने आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अब बैरंग वापस लौट गए हैं. हितेश्वर सिंह का कुनबा नहीं माना और चुनाव मैदान से हटने के सीएम के प्रस्ताव को खारिज कर डाला. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बंजार से आजाद प्रत्याशी हितेश्वर सिंह को मनाने आए थे. हितेश्वर सिंह तो पहुंचे नहीं उनके बदले विभा सिंह सीएम से मिलीं. सूत्रों के अनुसार विभा ने कहा कि अब उनकी लड़ाई जनता की लड़ाई बन गई है. विभा ने सीएम से कहा कि जब सर्वे में हितेश्वर आगे थे, फिर उमसे दगा क्यों किया गया. पूरे प्रदेश में सिर्फ हमारे परिवार पर दबाव क्यों बनाया गया. वहीं, विभा सिंह ने कहा कि वह जनता की भावनाओं से नहीं खेल सकती हैं, चाहे परिणाम कुछ भी हो. (BJP Candidates in Kullu District)
बताया जा रहा है कि यह बैठक करीब 45 मिनट तक चली, लेकिन बात नहीं बनी और मुख्यमंत्री वापस लौट गए. बताया जा रहा है कि इस बैठक में लंबी चर्चा हुई और सीएम ने पूरी बातें सुनीं. अब हाईकमान का निर्णय क्या होगा इस पर सबकी निगाहें टिक गई हैं. गौर रहे कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों का शंखनाद हो चुका है. (CM Jairam Meeting for damage control)