हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू दशहरा: देवी-देवताओं के नजराने में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी, CM ने किया ऐलान - कुल्लू दशहरा समापन समारोह

कुल्लू दशहरा में आने वाले देवी-देवताओं के नजराने में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. उत्सव के समापन समारोह में सीएम जयराम ने इसकी घोषणा की.

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 14, 2019, 5:24 PM IST

कुल्लू: दशहरा उत्सव के देव समागम में आने वाले जिला भर के देवी-देवताओं का नजराना 5 फीसदी बढ़ा दिया गया है. वहीं, बजंतरियों के नजराने में भी 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. ये ऐलान सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को कुल्लू दशहरा उत्सव के समापन समारोह में किया. जिला मुख्यालय कुल्लू में ढालपुर स्थित कलाकेंद्र से मेले के समापन की घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि घाटी का ये देव समागम सफल रहा, जिसमें आने वाले सैकड़ों देवी-देवताओं का सभी को आदर-सत्कार करना चाहिए.

वही, मुख्यमंत्री ने पहली बार देव गुर के लिए भी एक हजार रुपये भत्ता प्रति महीना देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार वो दो दिन तक कुल्लू दशहरा में उपस्थित रहे. सीएम ने इस दौरान कुल्लूवासियों के लिए कई विकासात्मक परियोजनाओं की घोषणाएं की.

वीडियो

सीएम ने कहा पीएम सिंचाई योजना के तहत जिलाभर में 90 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं, डेढ़ साल में सुंदरनगर से मनाली तक फोरनलेन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. पर्यटन की दृष्टि से भल्याणी से मठासोर के लिए सर्वे होगा. यहां गौरू डुग को विकसित किया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू अस्पताल के साथ प्रेस क्लब भवन का भी शुभारंभ किया. 25 लाख की लागत से बने प्रेस भवन की चारदीवारी के लिए मुख्यमंत्री ने 10 लाख रुपये की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details