मनाली: हिमाचल में मानसून के दस्तक देते ही पहाड़ों पर बादल फटने का दौर शुरू हो गया है. पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते कन्याल नाले में बादल फटने से बाढ़ आ गई. बादल फटने के चलते आईपीएच विभाग को भारी नुकसान हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम अचानक रांगड़ी के कन्याल नाले में पानी बढ़ गया. पानी बढ़ते ही इलाके में अफरा तफरी फैल गई. हालांकि बादल फटने से कोई जानी नुकसान नही हुआ है लेकिन आईपीएच को भारी क्षति उठानी पड़ी है. कन्याल नाले से जाने वाली आईपीएच की सारी पानी की सप्लाई प्रभावित हो गई है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार शाम के समय हल्की बारिश शुरू हुई, इसी बीच नाले में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया.