हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उझी घाटी के बड़ाग्रां में फटा बादल, रात को घर से बाहर निकले लोग - बारिश

कुल्लू जिला के उझी घाटी के बड़ाग्रां क्षेत्र में सुबह 4:00 बजे के करीब बादल फट गया. राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर लोगों को घाटी से बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

उझी घाटी के बड़ाग्रां क्षेत्र में फटा बादल

By

Published : Aug 7, 2019, 12:34 PM IST

कुल्लू: जिला में कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से सुबह 4:00 बजे के करीब उझी घाटी के बड़ाग्रां में बादल फट गया. बादल फटते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जिससे लोगों को भारी नुकसान को सामना करना पड़ा और नुकसान का जायजा लेने प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई.

जानकारी के अनुसार पतलीकूहल बाजार के लोगों का सबसे ज्यादा हुआ है. वहीं दूसरी ओर मनाली घाटी में रातभर से हो रही बारिश के चलते ब्यास नदी उफान पर है. जलस्तर बढ़ने से नदी पर बना सोलंग गांव को जाने वाला पुल बह गया. जिससे जिले का सोलंग गांव से संपर्क टूट गया और आजादी के 70 वर्षों बाद भी गांव में स्थाई पुल नहीं बन पाया है.

वीडियो

ये भी पढ़े: इंडियन टेक्नोमेक कंपनी को नीलाम कर सकती है सरकार, इन्वेस्टर्स समिट के जरिये बेचने की होगी कवायद

वहीं, उपमंडल मनाली के तहत मढ़ी के नजदीक भूस्खलन से सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है. मार्ग को खोलने के लिए बीआरओ व पुलिस थाना मनाली को सूचना दे दी गई है. बीआरओ द्वारा मार्ग खोलने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details