कुल्लू: जिला में कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से सुबह 4:00 बजे के करीब उझी घाटी के बड़ाग्रां में बादल फट गया. बादल फटते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जिससे लोगों को भारी नुकसान को सामना करना पड़ा और नुकसान का जायजा लेने प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई.
जानकारी के अनुसार पतलीकूहल बाजार के लोगों का सबसे ज्यादा हुआ है. वहीं दूसरी ओर मनाली घाटी में रातभर से हो रही बारिश के चलते ब्यास नदी उफान पर है. जलस्तर बढ़ने से नदी पर बना सोलंग गांव को जाने वाला पुल बह गया. जिससे जिले का सोलंग गांव से संपर्क टूट गया और आजादी के 70 वर्षों बाद भी गांव में स्थाई पुल नहीं बन पाया है.