हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पिता के साथ खेलते-खेलते ब्यास नदी में डूबा तेलंगाना का बालक, मनाली पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव

कुल्लू में ब्यास नदी में एक 11 साल के बालक की डूबने से मौत हो गई. हादसा उस दौरान हुआ जब वो अपने पिता के साथ नदी किनारे खेल रहा था. पुलिस के मुताबिक मृतक बालक तेलंगाना का रहने वाला था.

Child dies due to drowning in Beas river in Kullu
Child dies due to drowning in Beas river in Kullu

By

Published : May 12, 2023, 10:21 AM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के नेहरू कुंड में एक पर्यटक बालक ब्यास नदी में डूब गया. मृतक बालक की उम्र 11 साल की थी और वह शंखनादराबाद तेलंगाना का रहने वाला था. वहीं, मनाली पुलिस ने बालक का शव अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

नदी किनारे पिता के साथ खेल रहा था कोमिन बैकिट :पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिह जब यह हादसा हुआ तब 11 साल का कोमिन बैकिट अपने पिता के साथ नदी किनारे खेल रहा था. अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पानी में बह गया. मनाली पुलिस ने बालक का शव परिजनों को शव सौंप दिया है. मृतक बालक की पूरी पहचान कोमिन बैकिट सपुत्र कोमना हैरिश हाउस नम्बर 403 पटेल ग्रीन पार्क जापराल, शंखनादराबाद तेलंगाना के रूप में हुई है.

लोगों ने बाहर निकाल बालक का शव:मिली जानकारी के अनुसार वीरवार देर शाम को बालक नेहरू कुंड में ब्यास नदी के किनारे खेल रहा था. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी में बह गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने बालक के शव को ब्यास नदी से बाहर निकाला और इस बारे में मनाली पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उनके शव को अपने कब्जे में लिया. वहीं बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मनाली अस्पताल भेजा गया.

नदीं का बहाव ज्यादा:मनाली पुलिस के डीएसपी केडी शर्मा ने सैलानियों से आग्रह किया है कि नदी का बहाव बहुत ज्यादा है और ऐसे में पर्यटक ब्यास नदी के किनारे नहीं जाए. वहीं, उन्होंने बताया कि मृतक बालक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया और आगामी कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें :मणिकर्ण घाटी में पार्वती नदी से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details