कुल्लू:कुल्लू जिले में बिजली महादेव रोपवे निर्माण के लिए लंबे समय से लटकी औपचारिकताएं अब पूरी की जा रही हैं. भारत सरकार की केंद्रीय टीम प्रारंभिक सर्वे के लिए कुल्लू पहुंच गई है. टीम ने बिजली महादेव रोपवे के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर के साथ निरीक्षण किया है. ऐसे में केंद्रीय टीम और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड के बीच को ऑर्डिनेशन मीटिंग होगी. जिसके बाद प्रदेश सरकार के साथ बिजली महादेव निर्माण को लेकर एमओयू साइन होगा.
केंद्र की ओर से बिजली महादेव रोप-वे निर्माण कार्य शुरू करने की संभावनाओं को लेकर कुल्लू पहुंची है. टीम में रोप-वे निगम के निदेशक अजय शर्मा, एनएचएलएमएल नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमैंट लिमटेड के जोनल अधिकारी रिटायर्ड कर्नल अनिल जैन शामिल रहे. जिन्होंने रोप-वे निर्माण को लेकर अंगोरा फार्म और पेछा नामक स्थान से संभावनाओं को तलाशा और इस संदर्भ में फीडबैक भी लिया.