कुल्लू: जिला कुल्लू में कार्यरत पार्वती परियोजना प्रबंधन में बीते सालों में हुए सीमेंट घोटाले के मामले में सीबीआई की टीम अब इस घोटाले की जांच में जुटी हुई है. बुधवार को भी सीबीआई की टीम एनएचपीसी के विभिन्न स्टोरों पर पहुंची और वहां पर उन्होंने सीमेंट से संबंधित स्टॉक की भी जांच की. इस दौरान वहां कार्यरत कर्मचारियों से बीते साल का रिकॉर्ड भी मांगा.
2014 में हुआ सीमेंट घोटाला
वहीं, सीबीआई की टीम ने कुछ स्टोर को सील भी कर दिया है. बीते दिन भी सीबीआई की टीम ने दबिश दी थी और साल 2014 में हुए सीमेंट घोटाले को लेकर अपनी जांच तेज कर दी है. वहीं, सीबीआई की टीम के पहुंचने पर एनएचपीसी में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.
बुधवार को लगतार दूसरे दिन सीबीआई की टीम ने दी दबिश
इससे पहले भी स्टेट बार चोरी के मामले में पुलिस की टीम ने अधिकारियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है. गौर रहे कि सीबीआई एनएचपीसी में हुए सीमेंट घोटाले की जांच कर रही है. वर्ष 2014 में भी सीबीआई ने एनएचपीसी में सीमेंट घोटाले की शिकायतों को लेकर छापा मारा था. बताया जा रहा है कि बुधवार को टीम ने एक अन्य मामले में दबिश दी है.