कुल्लू: पार्वती परियोजना में सीमेंट घोटाले की जांच के लिए कुल्लू पहुंची सीबीआई की टीम अब गड़सा घाटी के सरकारी स्कूलों में जाकर भी जांच कर रही है. इस दौरान स्कूल में एनएचपीसी(NHPC) प्रबंधन की ओर से किए गए विकास कार्यों का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है और स्कूल प्रबंधन से भी इस बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.
बीते 2 दिनों से सीबीआई की टीम कुल्लू में डेरा डाले हुए है और सीमेंट घोटाले को लेकर पार्वती परियोजना प्रबंधन सहित कई दस्तावेजों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. सीबीआई की टीम के यहां पहुंचने पर पार्वती परियोजना प्रबंधन में भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.
स्कूलों में सीबीआई की दबिश
वहीं, साल 2014 में हुए सीमेंट घोटाले की जांच को लेकर सीबीआई(CBI) की टीम अपनी तफ्तीश में जुटी हुई है. भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी एनएचपीसी पर सीबीआई का शिकंजा तीसरे दिन भी जारी रहा. गुरुवार सुबह सीबीआई की टीम ने गड़सा घाटी के कई स्कूलों में दबिश देकर रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया है. बताया जा रहा है कि एनएचपीसी की ओर से सरकारी स्कूलों को दिए गए फर्नीचर, कंप्यूटर व अन्य सामग्री की जांच सीबीआई कर रही है.