हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीमेंट घोटाला: सीबीआई ने सरकारी स्कूलों में दी दबिश, रिकॉर्ड की हुई जांच - cbi

पार्वती परियोजना में सीमेंट घोटाले की जांच के लिए कुल्लू पहुंची सीबीआई की टीम अब गड़सा घाटी के सरकारी स्कूलों में जाकर भी जांच कर रही है. गुरुवार सुबह सीबीआई के पांच से छह अधिकारी पारली पंचायत के हाई स्कूल नजां पहुंचे और स्कूल को एनएचपीसी की ओर से दिए गए फर्नीचर व कंप्यूटर के रिकॉर्ड की जांच की. इस दौरान उनके साथ स्थानीय पंचायत प्रधान भी मौजूद रहे.

cbi-raid-in-govt-school-in-kullu
कॉन्सेप्ट फोटो.

By

Published : Apr 22, 2021, 10:36 PM IST

कुल्लू: पार्वती परियोजना में सीमेंट घोटाले की जांच के लिए कुल्लू पहुंची सीबीआई की टीम अब गड़सा घाटी के सरकारी स्कूलों में जाकर भी जांच कर रही है. इस दौरान स्कूल में एनएचपीसी(NHPC) प्रबंधन की ओर से किए गए विकास कार्यों का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है और स्कूल प्रबंधन से भी इस बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.

बीते 2 दिनों से सीबीआई की टीम कुल्लू में डेरा डाले हुए है और सीमेंट घोटाले को लेकर पार्वती परियोजना प्रबंधन सहित कई दस्तावेजों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. सीबीआई की टीम के यहां पहुंचने पर पार्वती परियोजना प्रबंधन में भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.

स्कूलों में सीबीआई की दबिश

वहीं, साल 2014 में हुए सीमेंट घोटाले की जांच को लेकर सीबीआई(CBI) की टीम अपनी तफ्तीश में जुटी हुई है. भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी एनएचपीसी पर सीबीआई का शिकंजा तीसरे दिन भी जारी रहा. गुरुवार सुबह सीबीआई की टीम ने गड़सा घाटी के कई स्कूलों में दबिश देकर रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया है. बताया जा रहा है कि एनएचपीसी की ओर से सरकारी स्कूलों को दिए गए फर्नीचर, कंप्यूटर व अन्य सामग्री की जांच सीबीआई कर रही है.

हाई स्कूल नजां में खंगाला रिकॉर्ड

गुरुवार सुबह सीबीआई के पांच से छह अधिकारी पारली पंचायत के हाई स्कूल नजां पहुंचे और स्कूल को एनएचपीसी की ओर से दिए गए फर्नीचर व कंप्यूटर के रिकॉर्ड की जांच की. इस दौरान उनके साथ स्थानीय पंचायत प्रधान भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि कारपोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के अंतर्गत परियोजना से प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों को दिए जाने वाले सामान में धांधली का आरोप है. इसी के तहत ही सीबीआई ने एनएचपीसी के गड़सा स्थित स्टोर में छापामारी करने के बाद यहां से भी रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया है.

बुधवार को भी रात आठ बजे तक सीबीआई टीम गड़सा स्थित स्टोर में जांच में जुटी रही और रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया था. गौर रहे कि सीमेंट और स्टेटर बार घोटाले के बाद एनएचपीसी पर एक और घपले का आरोप लगा है.

कुल्लू: सीमेंट घोटाले में बुधवार को भी एनएचपीसी में सीबीआई की टीम की छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details