कुल्लू: कुल्लू पुलिस ने कोरोना महामारी के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. कुल्लू पुलिस ने क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने वाले 52 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें 14 दिन का संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया है.
कुल्लू के 12 बैरियर पर पुलिस की ओर से गहन जांच करते हुए 25 अप्रैल से अभी तक करीब 504 गाड़ियों व 1100 से ज्यादा लोगों को वापस भेजा गया है. यह लोग जिला में बिना पास और अनावश्यक तरीके से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. इनमें 31 विदेशी और 162 पर्यटक भी शामिल है.
वहीं, कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस में 185 मुकदमें भी पंजीकृत किए हैं, जिनमें 327 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 96 गाड़ियों को जब्त किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने बिना फेस कवर और सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने पर 1824 लोगों के चालान भी किए और उनसे 14 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.