कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के कुलंग में एक कार सड़क से स्किड खाई में गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति घायल है. जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. 1 मृतक कुल्लू के बवेली का रहने वाला है. वहीं, दूसरे मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. (car accident in Kulang Manali)
जानकारी के अनुसार, यह हादसा वाहंग के समीप कुलंग में हुआ. कार में 3 लोग सवार थे और 2 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि एक को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है. डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि दूसरे व्यक्ति की पहचान की जा रही है और घायल व्यक्ति मनाली में चश्मे बेचने का काम करता था. जो दूसरे राज्य का रहने वाला है. लेकिन पुलिस अभी उसकी पूरी तरह से पहचान करने में जुटी हुई है.