कुल्लू: कोरोना महामारी के कारण प्रदेशभर में कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में बहुत से लोग अलग-अलग स्थानों में फंसे हुए हैं. वहीं, कुल्लू-मनाली में भी लाहौल घाटी के फंसे लोगों को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों से मढ़ी से रोहतांग पार कर परिवहन की बसों से लाहौल घाटी लाने का प्रस्ताव रखा गया था.
इसी प्रस्ताव को लेकर उपमंडल अधिकारी नागरिक मनाली और क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग ने मनाली रोहतांग सड़क का जायजा लिया. इस दौरान राहला फाल में बर्फबारी होने से फिलहाल बस मढ़ी तक पहुंचने की स्थिति में नहीं है, ऐसे में उपायुक्त लाहौल स्पीति केके सरोच ने बताया कि मनाली रोहतांग सड़क बसों की आवाजाही के लिए अनुकूल नहीं है.