आनी/कुल्लूः आश्वासन मिलने के बाद भी आनी-लुहरी-गुगी-दलाश बस सेवा शुरू नहीं होने से लोगों में रोष है. आनी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य को जल्द पूरा करने एंव क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निपटारे के लिए एसडीएम कार्यलय में डीसी कुल्लू, स्थानीय विधायक और सरकारी कार्यालयों के सभी अधिकारियों के साथ 23 फरवरी को एक बैठक आयोजित की गई थी. बैठक के दौरान दलाश गुगी, सारली क्षेत्र की जनता के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग भी रखी गई थी.
24 फरवरी को बस सेवा शुरू होने का मिला था आश्वासन
इस बैठक में डीसी कुल्लू ने कहा था कि आनी-लुहरी-गुगी-सारली बस सेवा 24 फरवरी से शुरू कर दी जाएगी. दलाश, सारली गांव के सन्दीप, गोपाल, राजपाल, जयपाल, विनोद, धर्मपाल,आदि ने कहा कि लुहरी गुगी दलाश बस चलने से दर्जनों गांवों के लोगों को राहत मिलेगी. परन्तु एक साल बीत जाने पर भी लुहरी गुगी सारली दलाश बस सेवा शुरू नहीं की गई है.
लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना