हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आनी में इस रूट पर एक साल से बस सेवा बंद, लोगों में रोष - Kullu latest news

आनी-लुहरी-गुगी-दलाश बस सेवा शुरू नहीं होने से लोगों में रोष है. लोगों को प्राइवेट गाड़ियों में हर दिन सफर करना पडता है. क्षेत्र की जनता ने सरकार से मांग की है कि इस बस सेवा को तुरन्त शुरू किया जाए.

HRTC Bus
फोटो

By

Published : Feb 26, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 4:55 PM IST

आनी/कुल्लूः आश्वासन मिलने के बाद भी आनी-लुहरी-गुगी-दलाश बस सेवा शुरू नहीं होने से लोगों में रोष है. आनी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य को जल्द पूरा करने एंव क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निपटारे के लिए एसडीएम कार्यलय में डीसी कुल्लू, स्थानीय विधायक और सरकारी कार्यालयों के सभी अधिकारियों के साथ 23 फरवरी को एक बैठक आयोजित की गई थी. बैठक के दौरान दलाश गुगी, सारली क्षेत्र की जनता के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग भी रखी गई थी.

24 फरवरी को बस सेवा शुरू होने का मिला था आश्वासन

इस बैठक में डीसी कुल्लू ने कहा था कि आनी-लुहरी-गुगी-सारली बस सेवा 24 फरवरी से शुरू कर दी जाएगी. दलाश, सारली गांव के सन्दीप, गोपाल, राजपाल, जयपाल, विनोद, धर्मपाल,आदि ने कहा कि लुहरी गुगी दलाश बस चलने से दर्जनों गांवों के लोगों को राहत मिलेगी. परन्तु एक साल बीत जाने पर भी लुहरी गुगी सारली दलाश बस सेवा शुरू नहीं की गई है.

लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

लोगों को प्राइवेट गाड़ियों में हर दिन सफर करना पडता है. क्षेत्र की जनता ने सरकार से मांग की है कि इस बस सेवा को तुरन्त शुरू किया जाए. इस बारे में लोक निमार्ण विभाग के अधिकारी ने बताया कि गुन्गी सारली दलाश सड़क पर एक डंगा टूटा हुआ है, जिसे बनाने में देरी हुई है. जैसे ही सड़क का डंगा ठीक हो जाएगा, बस अड्डा प्रभारी को सड़क ठीक होने का प्रमाण पत्र भेजा जाएगा.

हैरानी की बात है कि डीसी कुल्लू एंव स्थानीय विधायक किशोरीलाल सागर की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक में भी इस समस्या को उठाया गया था, लेकिन आश्वासन मिलने के बाद भी कुछ नहीं हुआ.

ये भी पढ़ेंः-राष्ट्रस्तरीय होली महोत्सव को लेकर डीसी ने की बैठक, दिए ये निर्देश

ये भी पढ़ें:HPU ने जारी की डेटशीट, 15 मार्च से 24 अप्रैल तक होंगी परीक्षाएं

Last Updated : Feb 26, 2021, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details