हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राहनीनाला और फुमड़नाला में सड़क मार्ग बहाल, BRO ने हिमखंड हटाकर जिला मुख्यालय से जोड़ा मार्ग - बीआरओ न्यूज

जानकारी के अनुसार फुमड़नाला में ये हिमखंड रविवार को गिरने से सड़क मार्ग बंद हो गया था, जिसे हटाने में बीआरओ की 94 आरसीसी को दो दिन का समय लग गया. अब यातायात बहाल हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

BRO restored  road in Rahaninala
बीआरओ ने राहनीनाला में सड़क बहाल की

By

Published : Apr 21, 2020, 7:40 PM IST

मनाली: मनाली लेह मार्ग पर कोकसर से तीन किलोमीटर दूर बीआरओ ने फुमड़नाला में गिरे हिमखंड को हटा दिया है. इसके चलते कोकसर का संपर्क जिला मुख्यालय से जोड़ दिया गया है.

जानकारी के अनुसार फुमड़नाला में ये हिमखंड रविवार को गिरने से सड़क मार्ग बंद हो गया था, जिसे हटाने में बीआरओ की 94 आरसीसी को दो दिन का समय लग गया. अब यातायात बहाल हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

राहनीनाला और फुमड़नाला में सड़क मार्ग बहाल

वहीं, इस बार मौसम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर रोज रोहतांग दर्रे में बर्फ के फाहे गिर रहे है. हालांकि, बीआरओ ने इस बार मनाली लेह मार्ग बहाली का कार्य 20 फरवरी से कर दी थी, लेकिन मार्च और अप्रैल में भी लगातार बर्फबारी का क्रम जारी रहने से बीआरओ का कार्य प्रभावित हुआ है.

मंगलवार को भी मौसम का मिजाज बिगड़ने से बीआरओ को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीआरओ के 38 बीआरटीएफ के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने बताया कि कोकसर के पास फुमड़नाला और राहनीनाला में गिरे हिमखंड को हटा दिया है. इससे कोकसर का संपर्क मुख्यालय केलांग से जुड़ गया है.

कमांडर कर्नल उमाशंकर ने बताया कि मौसम के लगातार बदलते स्वरूप से बीआरओ का कार्य प्रभावित हो रहा है. इसके चलते बीआरओ को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:बाहरी राज्यो में फंसे लोगों को घर लाने का प्रयास करे सरकार: महेश्वर सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details