मनाली: मनाली लेह मार्ग पर कोकसर से तीन किलोमीटर दूर बीआरओ ने फुमड़नाला में गिरे हिमखंड को हटा दिया है. इसके चलते कोकसर का संपर्क जिला मुख्यालय से जोड़ दिया गया है.
जानकारी के अनुसार फुमड़नाला में ये हिमखंड रविवार को गिरने से सड़क मार्ग बंद हो गया था, जिसे हटाने में बीआरओ की 94 आरसीसी को दो दिन का समय लग गया. अब यातायात बहाल हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
वहीं, इस बार मौसम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर रोज रोहतांग दर्रे में बर्फ के फाहे गिर रहे है. हालांकि, बीआरओ ने इस बार मनाली लेह मार्ग बहाली का कार्य 20 फरवरी से कर दी थी, लेकिन मार्च और अप्रैल में भी लगातार बर्फबारी का क्रम जारी रहने से बीआरओ का कार्य प्रभावित हुआ है.