हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छोटा दड़ा नाले में बीआरओ ने लगाया पुल, सैलानियों को मिलेगी राहत - वैली ब्रिज

छोटा दड़ा नाला में सफर करने पर सैलानीयों को काफी परेशानी की सामना करना पड़ता था, लेकिन अब पुल बन जाने से अगले साल इस मार्ग पर सफर करने वालों को राहत मिल जाएगी

छोटा दड़ा नाले में बीआरओ ने लगाया पुल, सैलानियों को मिलेगी राहत

By

Published : Oct 14, 2019, 2:02 PM IST

कुल्लू:सैलानियों व वाहन चालकों को अब मनाली काजा सड़क पर सफर करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. बीआरओ ने इस नाले में एक वैली ब्रिज लगाकर राहगीरों को राहत देने का प्रयास किया है.

वीडियो

यह नाला वर्षों से राहगीरों व सैलानियों के लिए आफत बना हुआ था. बता दें कि इस साल नाले की हालत खस्ता होने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और कई पर्यटकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. मनाली-काजा मार्ग में सफर करने से लोगों को काफी परेशानी होती है, लेकिन अद्भुत सुंदरता समेटे लाहौल-स्पीति के दीदार के चलते सैलानी इस मार्ग पर सफर करने को प्राथमिकता देते हैं.

छोटा दड़ा नाले में बीआरओ ने लगाया पुल, सैलानियों को मिलेगी राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details