आनी/कुल्लू: जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग कुल्लू की तरफ से भारतीय संविधान पर आधारित खंड स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता ऑनलाइन करवाई गई. इस प्रतियोगिता में कॉलेज, स्कूल एवं विभिन्न युवा मंडल के युवाओं ने हिस्सा लिया. खंड नोडल युवा मंडल नालदेरा के सचिव प्रकाश चंद ने कहा कि प्रतियोगिता में लगभग 20 से अधिक युवाओं ने भाग लिया.
आनी में खंड स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, सुजाता ने मारी बाजी - खेल विभाग कुल्लू
जिला कुल्लू के आनी में खेल विभाग ने भारतीय संविधान पर आधारित खंड स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें जिला के कई युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
बता दें कि भारतीय संविधान पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में आदर्श युवा मंडल गाड़ की सदस्य सुजाता ने पहला, कराना गांव की सरिता शर्मा ने दूसरा, आदर्श युवा मंडल गाड़ की सदस्य रीता ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया.
वहीं, जूनियर वर्ग में थबोली गांव की प्रेरणा शर्मा ने प्रथम, आदर्श युवा मंडल गाड़ की सदस्य एकता ने दूसरा एवं सदस्य रोहित ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया.नोडल युवा मंडल नालदेरा के सचिव प्रकाश चंद ने जानकारी देते हुए कहा कि इन सभी प्रतिभागियों को खंड स्तरीय आगामी कार्यक्रम के दौरान सम्म्मनित किया जाएगा. वहीं, आदर्श युवा मंडल गाड़ के अध्यक्ष संजय छोटू ने कहा कि आनी खण्ड में इस प्रकार की प्रतियोगिता में युवाओं को आगे आना चाहिए.