कुल्लू: प्रदेश में अनलॉक के बाद जहां कई कारोबारों को कार्य करने की इजाजत दे दी गई है. वहीं, हेयर सैलून संचालक भी बड़ी सतर्कता के साथ बाल काटने का काम कर रहे हैं. इस बीच ग्राहक व नाईयों के बीच सही तरीके से कार्य हो. इसके लिए उन्हें पीपीई किट भी दी जा रही है.
जिला कुल्लू के मुख्यालय स्थित देव सदन के प्रांगण में कुल्लू मुख्यालय में कार्य कर रहे नाईयों को जिला भाजपा के द्वारा पीपीई किट, मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए गए. केंद्रीय भाजपा संगठन के द्वारा शुरू की गई इस पहल के तहत मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा के द्वारा किट की खेप भेजी गई थी. जिसके चलते जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सिंह शर्मा के द्वारा यह सामान वितरित किया गया.
वहीं, भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी इस दौरान उपस्थित रहे. जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने बताया कि पीपीई किट, मास्क सेनिटाइजर के प्रयोग से अब सावधानी के साथ नाई ग्राहकों के बाल काट सकेंगे और कोरोना वायरस का खतरा भी कम रहेगा.
भीम सेन ने बताया कि केंद्रीय भाजपा संगठन के द्वारा सभी नाई को यह किट दी जा रही है, ताकि सभी कोरोना के दौर में सुरक्षित होकर अपना कार्य भी कर सकें और सही तरीके से अपना परिवार का भरण पोषण भी कर सकें. गौर रहे कि इस पहले चरण में 18 बार्बरों को यह किट दी गई. वहीं, जिला कुल्लू के अन्य क्षेत्रों में भी जल्द ही भाजपा के द्वारा यह किट प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें-जानें हिमाचल कोरोना के कहां कितने केस, किस जिले में नहीं आया एक भी मामला