कुल्लूःशेर-ए-कुल्लू के नाम से विख्यात स्व. लाल चंद प्रार्थी की राज्य स्तरीय जयंती कुल्लू में भाषा अकादमी द्वारा मनाई गई. देवसदन में आयोजित इस जयंती में प्रदेश के साहित्यकारों ने भाग लिया और स्व. प्रार्थी के द्वारा किए गए विशेष कार्यों को भी सराहा.
एपीएमसी के मुख्य सलाहकार रहे मौजूद
राज्य स्तरीय इस जयंती में हिमाचल प्रदेश एपीएमसी के मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की. इस कार्यक्रम के दौरान कवि सम्मेलन व पहाड़ी गायन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. प्रदेश के गौरव लालचन्द 'प्रार्थी' उन साहित्यकारों में थे, जो हिंदी साहित्याकाश में आज भी 'चांद कुल्लुवी' के नाम से चमक रहे हैं.
स्वतंत्रता संग्राम में भी दिया योगदान
स्व. प्रार्थी ने मैट्रिक तक की शिक्षा अपने क्षेत्र से पाई उसके बाद वे लाहौर चले गये और वहां से आयुर्वेदाचार्य की उपाधि प्राप्त की. लाहौर में रहते हुए वे 'डोगरा संदेश' और 'कांगड़ा समाचार' के लिए नियमित रूप से लिखने लगे. इसके साथ ही उन्होंने अपने विद्यालय के छात्रों का नेतृत्व किया और स्वतंत्रता संग्राम में कूद गये. 1940 के दशक में उनका गीत 'हे भगवान, दो वरदान, काम देश के आऊं मैं' बहुत लोकप्रिय था. इसे गाते हुए बच्चे और बड़े गली-कूचों में घूमते थे. इसी समय उन्होंने ग्राम्य सुधार पर एक पुस्तक भी लिखी. यह गीत उस पुस्तक में ही छपा था.