कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने जहां अपना कहर बरपाया है तो वहीं, सड़कों को भी इससे खासा नुकसान हुआ है. ऐसे में अब कुल्लू से मंडी सड़क भी वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गई है. सड़क की खराब हालत को देखते हुए अब भुंतर की सब्जी मंडी को भी 4 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. भुंतर सब्जी मंडी आढ़ती यूनियन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है और किसानों को भी अब अपनी फसलों के खराब होने का डर सता रहा है.
सब्जी मंडी आढ़ती यूनियन के द्वारा इस बारे अब किसानों व बागवानों को भी जानकारी दी गई है. भुंतर सब्जी मंडी में कार्य कर रहे आढ़ती राकेश कुमार, छाया राम, सुनील शर्मा का कहना है कि बीते दिनों से सड़क बंद है और यहां पर कई आढ़तियों की फल व सब्जियां भी ट्रक में खराब हो रही है. ऐसे में आगामी कुछ दिनों तक भी सड़क ठीक होने की संभावना नहीं है. जिसके चलते आप भुंतर सब्जी मंडी को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं इस बारे किसानों का बागवान को भी सूचित कर दिया गया है.
आढ़ती राकेश कुमार का कहना है कि उनके कुछ ट्रक बजौरा में फंसे हुए हैं और उसमें जो सब्जियां रखी गई थी. वह पूरी तरह से खराब हुई है. जिससे उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. ऐसे में जब तक सड़क की हालत ठीक नहीं होती है तब तक किसानों से सब्जियां नहीं खरीदी जाएंगी. आढ़ती छाया राम का कहना है कि कई आढ़तियों को सड़क बंद होने के चलते लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है. जिसके चलते अब कुछ दिनों तक आढ़ती अपना काम बंद कर रहे हैं. जैसे ही सड़क की हालत बेहतर होगी वैसे ही अब सब्जी मंडी को शुरू कर दिया जाएगा.
आढ़ती सुनील कुमार का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार इस तरह की आपदा को देखा है. जिसका बुरा असर सभी वर्ग के लोगों को उठाना पड़ रहा है. अब आने वाले दिनों में जैसे ही सड़क की स्थिति बेहतर होती है तो यहां से फल व सब्जियों के गाड़ियों को भारी राज्यों की मंडियों के लिए भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें-Shimla Shiv Temple Landslide: शिव मंदिर हादसे में अब तक 13 शव बरामद, तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, आर्मी मशीन की ली जा रही मदद