हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में साहसिक गतिविधियों पर लगी रोक हटी, पर्यटक ले सकेंगे रिवर राफ्टिंग-पैराग्लाइडिंग का लुत्फ - नाली में साहसिक गतिविधियां

मनाली में प्रशासन ने पिछले दो महीने से साहसिक गतिविधियों पर लगी पाबंदी को हटा दिया गया है. प्रशासन ने बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए 15 जुलाई से 15 सितम्बर तक घाटी में सभी तरह की साहसिक गतिविधियों पर पाबंधी लगा दी थी.

adventure activities started in manali

By

Published : Sep 16, 2019, 1:15 PM IST

Updated : Sep 16, 2019, 2:18 PM IST

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में प्रशासन ने पिछले दो महीने से साहसिक गतिविधियों पर लगी पाबंदी को हटा दिया गया है. प्रशासन ने बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए 15 जुलाई से 15 सितम्बर तक घाटी में सभी तरह की साहसिक गतिविधियों पर पाबंधी लगा दी थी. इसे सोमवार से हटा दिया गया है.

मनाली में साहसिक गतिविधियों के शुरू होते ही पर्यटकों ने भी मनाली का रूख करना शुरू कर दिया है. यहां पर्यटक अब पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. इसके साथ ही साहसिक गतिविधियों पर लगी रोक के हटते ही पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गये हैं.

जिला पर्यटन अधिकारी बीसी नेगी ने कहा कि पर्यटन नगरी मनाली में साहसिक गतिविधियों पर लगी 15 जुलाई से 15 सितंबर तक की रोक को सोमवार से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब घाटी में साहसिक गतिविधियां शुरू हो गयी है. बीसी नेगी ने कहा कि हर साल बरसात के दिनों में मनाली में पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो महीने के साहसिक गतिविधियों पर रोक लगा दी जाती है और 15 सितंबर से इस रोक को हटा दिया जाता है.

वीडियो

ये भील पढ़ें: अब बड़े पर्दे पर नजर आएगी कुल्लू की सैंज घाटी, 10 दिनों तक हसीन वादियों में होगी फिल्म की शूटिंग

Last Updated : Sep 16, 2019, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details