कुल्लू: उद्योग विभाग रेशम अनुभाग प्रदेश सरकार की ओर से कलाकेंद्र बंजार में रेशम पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विधायक सुरेंद्र शौरी मौजूद रहे.
मंगलौर में 30 लाख की लागत से बनेगा सेरीकल्चर कम्यूनिटी सेंटर, हर किसान को दी जाएगी इतनी राशि - awareness camp
उद्योग विभाग रेशम अनुभाग प्रदेश सरकार की ओर से कलाकेंद्र बंजार में रेशम पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि इस शिविर से 1200 किसानों को उद्योग खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और 14 पंचायतों को इस योजना में जोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि मंगलौर में 30 लाख रुपये की लागत से सेरीकल्चर कम्यूनिटी सेंटर बनाया जाएगा, जिसके लिए जगह का चयन हो चुका है. हर पंचायत में सेरीकल्चर कम्यूनिटी सेंटर बनाने के लिए पांच-पांच किसानों के लिए 1.80 लाख रुपये दिए जाएंगे.
सेरीकल्चर विभाग के उपनिदेशक बलदेव चौहान ने बताया कि अनुसूचित जाति को 100 पौधों के लिए 2000 रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी. वहीं,100 महिला किसानों को चयनित करके उन्हें लाभ दिया जाएगा. महिला ग्रुप के लिए 40 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. इस दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से उज्ज्वला योजना के तहत ग्राम पंचायत चैंहणी की महिलाओं को विधायक ने रसोई गैस कनेक्शन भी बांटे.