कुल्लू: जिला के शाढ़ाबाई सामुदायिक भवन में गुणात्मक शिक्षा के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छह शिक्षा खंडों की 24 स्कूल प्रबंधन समितियों के पदाधिकारियों और डीएलडी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया.
छात्रों को आदर्श और चरित्रवान बनाने के लिए कुल्लू में शिविर का आयोजन, परिवहन मंत्री ने कही ये बात - जागरूकता शिविर
जिला के शाढ़ाबाई सामुदायिक भवन में गुणात्मक शिक्षा के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
बता दें कि जागरूकता शिविर में युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे. इसी बीच उन्होंने कहा कि शैक्षणिक ढांचे में गुणात्मक सुधार लाने के लिए आम जन की भागीदारी आवश्यक है. और जिले में इसको बढ़ावा देने के लिए ये शिविर काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आज औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के चरित्र निर्माण की सबसे अधिक आवश्यकता है.
डाइट के प्रधानाचार्य व समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी डॉ. चांद किशोर ने वन मंत्री का स्वागत किया और शिविर की विस्तृत जानकारी दी. वहीं, डीएलडी प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.