हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

29 जून को रात 9 से 12 बजे तक बंद रहेगी अटल टनल, जानिए वजह - Kullu latest news

29 जून को अटल टनल के भीतर तकनीकी मरम्मत का कार्य पूरा करने के कारण रात 9 बजे से 12 बजे तक अटल टनल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी. लाहौल स्पीति जिला प्रशासन ने इस बारे सूचना भी जारी की है.

atal-tunnel-rohtang-will-remain-closed-on-june-29
atal-tunnel-rohtang-will-remain-closed-on-june-29

By

Published : Jun 29, 2021, 12:43 PM IST

कुल्लूःजिले में पर्यटन कारोबार में बढ़ोतरी होते ही अब कारोबारियों की मंदी भी दूर होने लगी है. वहीं, पर्यटकों के आने से जिला के पर्यटन स्थलों पर भी रौनक बढ़ गई है. वहीं, अटल टनल में भी रोजाना हजारों पर्यटक वाहन अपनी दस्तक दे रहे हैं.

बीते दिन भी अटल टनल से 24 घंटे के भीतर 7,276 वाहन गुजरते हैं. वहीं, 29 जून को रात 9 बजे से 12 बजे तक अटल टनल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी. लाहौल स्पीति जिला प्रशासन ने इस बारे सूचना भी जारी की है. अटल टनल के भीतर तकनीकी मरम्मत का कार्य पूरा करने के कारण 3 घंटे तक सभी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है.

इन पर्यटक स्थलों में उमड़ी भीड़

रोहतांग दर्रे सहित सोलंगनाला, अटल टनल रोहतांग, सिसू व बारालाचा दर्रे में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. सैलानियों की आमद बढ़ने से होटल कारोबारियों का भी काम चल पड़ा है. साथ ही पर्यटन स्थलों में भी कारोबार बेहतर चल रहा है. दिनभर पर्यटक पर्यटन स्थलों में घूम रहे हैं जबकि शाम को माल रोड मनाली की भी सैर कर रहे हैं.

'पर्यटकों की आमद में भारी बढ़ोतरी'

पर्यटन विभाग की माने तो हर रोज पर्यटकों की आमद हो रही है. साथ में सप्ताह के अंतिम दिनों में पर्यटकों की आमद में भारी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. रोहतांग में पर्यटन कारोबार कर रहे वेद राम, पूर्ण व सुरेंद्र ने बताया कि पिछले 2 दिनों से पर्यटकों की आमद में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और कारोबार भी बेहतर चलने लगा है. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ी है लेकिन ऑक्यूपेंसी अभी 40 फीसदी ही है.

ये भी पढ़ेंः-अब सजावटी पौधों की रोपाई भी करेगा वन विभाग हमीरपुर, धार्मिक कार्य में इस्तेमाल होने वाले फूलों पर भी रहेगा फोकस

ABOUT THE AUTHOR

...view details