कुल्लू:जिले के 10 विभिन्न स्थानों पर अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के भव्य समारोह का कार्यक्रम लाइव दिखाया जाएगा. जानकारी देते हुए जिला कुल्लू भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र के निरमण व आनी, बंजार विधानसभा क्षेत्र के बंजार व सैंज, कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के मणिकरण, भुंतर व कुल्लू, मनाली विधानसभा क्षेत्र के तहत पतलीकुहल, मनाली व नगर में उद्घाटन समारोह का की लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा.
अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन कार्यक्रम लोगों का कार्यक्रम इसके लिए उक्त स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है. भीमसेन ने कहा कि कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर रथ मैदान के साथ बने अटल सदन भवन में लगी बड़ी स्क्रीन के माध्यम से जनता को ऐतिहासिक पल से रूबरू करवाने के लिए कमर कसी जा चुकी है. साथ ही जनता से अपील करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण पर अपनी सहभागिता उक्त सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उद्घाटन के दौरान दिखाएं.