मनाली: पर्यटन नगरी मनाली नग्गर खंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जागरूकता रैली निकाली. इस रैली को वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली का मुख्य उद्वेश्य आम जनता को कुपोषण व एनीमिया के प्रति जागरूक करना है.
मनाली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली जागरूकता रैली, वन एवं परिवहन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
मनाली नग्गर खंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जागरूकता रैली को वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनता को कुपोषण व अनिमिया के प्रति जागरूक करना है.
आशा वर्करों ने निकाली जागरूकता रैली
इस दौरान नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को कुपोषण व एनीमिया के बारे में जानकारी दी गई. इस मौके पर बाल विकास परियोजना कटराईं के पर्यावेक्षक सीमा ने बताया कि पूरे देश में पोषण माह के रूप में एक सितंबर से 30 सितम्बर तक मनाया जा रहा है. इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है.
Last Updated : Sep 3, 2019, 7:36 AM IST