हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अलेउ पुल वाहनों के लिए हुआ बहाल, स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस - मनाली अलेउ पुल बहाल

लोक निर्माण विभाग की दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद अलेउ पुल वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है. पीडब्ल्यूडी ने रात दिन काम कर पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए रविवार रात से चालू कर दिया है.

अलेउ पुल वाहनों की आवाजाही के लिए खुला

By

Published : Sep 16, 2019, 10:36 AM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में अलेउ पुल वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है. पीडब्ल्यूडी ने रात दिन काम कर दो दिनों में पुल का मरम्मत कार्य पूरा कर लिया है.विभाग ने लोगों की परेशानी को देखते हुए शनिवार और रविवार 12-12 घंटे काम करके पुल को बहाल किया. विभाग ने इस पुल का मरम्मत का आधा काम गर्मियों में कर लिया था और बचा हुआ काम अब बरसात के मौसम के बाद पूरा कर लिया है.

अलेउ पुल के बहाल होने से प्रीणी, जगतसुख, खखनाल, हरिपुर और नग्गर के लोगों ने राहत की सांस ली है. पीडब्लूडी विभाग मनाली डिवीजन के अधिशाषी अभियंता अनूप शर्मा ने बताया कि अलेउ पुल की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक मरम्मत कार्य चलता रहा. इस दौरान वाहनों की आवाजाही बंद रखनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details