कुल्लू:केंद्र शासित प्रदेश लेह लद्दाख की जांस्कर घाटी को हिमाचल से जोड़ने वाले शिंकुला दर्रे में प्रस्तावित 13.5 किलोमीटर लंबी सुरंग का एयरबोर्न इलेक्ट्रोमैग्नेटिक (एईएम) सर्वेक्षण जारी रहा. वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने 500 किलो वजनी एंटीना के साथ उड़ान भरी. एंटीना से पहाड़ के 700 मीटर अंदर तक स्कैन किया गया.
शिंकुला सुरंग का सर्वेक्षण राष्ट्रीय राजमार्ग अधोसंरचना एवं विकास प्राधिकरण की देखरेख में पूरा किया जा रहा है. इसमें बीआरओ की कोई भूमिका नहीं है. विशेषज्ञ टीम कई तकनीकी पहलुओं को बारीकी से जांच रही है. शिंकुला सुरंग लाहौल के पटसेऊ से शुरू होगी और लद्दाख की जांस्कर घाटी के कारगे गांव के पास निकलेगी.