हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्पीति में बनेगा स्टेट ऑफ आर्ट इंडोर आइस हॉकी रिंक, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - kullu news

कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मार्कंडेय ने विकास कार्यों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कृषि मंत्री ने अवगत करवाया कि स्पीति में स्टेट ऑफ आर्ट इंडोर आइस हॉकी रिंक बनाया जाएगा. सरकार ने प्रदेश में विकासकार्यों को करने की अनुमति दे दी है.

Agriculture Minister Dr. Ram Lal Markandey
कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मार्कंडेय

By

Published : May 11, 2020, 12:23 PM IST

कुल्लू: लाहौल स्पीति के काजा में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने एडीसी कार्यालय में विकास कार्यों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कृषि मंत्री ने अवगत करवाया कि स्पीति में स्टेट ऑफ आर्ट इंडोर आइस हॉकी रिंक बनाया जाएगा. प्रोजेक्ट को लेकर विस्तृत चर्चा उपरांत अनुमोदन भी किया, साथ ही विशेष बजट के लिए प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास किया है

पहली बार स्पीति में आयोजित की जाने वाली बेसिक आईस हॉकी का शुभारंभ भी मंत्री ने 20 दिसंबर 2019 किया था और आईस हॉकी रिंक निर्माण की घोषणा की थी. इसके लिए 15 लाख रुपये के बजट का प्रावधान कर लिया गया है. शेष बजट के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष इस मामले को उठाया जाएगा. इस रिंक के बनने से स्पीति के युवाओं को आईस हॉकी के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. भविष्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता भी इसी रिंक में आयोजित की जा सकती है.

इससे पर्यटन और विंटर पर्यटन को काफी विस्तार मिलेगा. रिंक में फ्रीजिंग सिस्टम होगा. आइस से जुड़ी कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकता है. 20 दिसंबर 2019 को इस इंडोर आइस हॉकी रिंक बनाने की घोषणा की थी. कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि विकास कार्यों की सारी प्रक्रिया तुरन्त शुरू कर दी जाए.

वीडियो.

सरकार ने प्रदेश में विकासकार्यों को करने की अनुमति दे दी है. ऐसे में स्पीति में बर्फबारी भी काफी हिस्सों से हट चुकी है, लेकिन लॉकडाउन के कारण विकास कार्य में तीव्रता नहीं आई थी. अब तीव्रता लानी होगी. इसके लिए स्थानीय लेबर को शामिल किया जाए.

वन विभाग के तहत विकास कार्यों कि समीक्षा करते हुए मंत्री ने निर्देश दिए कि मुद भावा मार्ग के निर्माण कार्यों में तीव्रता लाई जाए. चंद्रतालतक सड़क के विस्तारीकरण के कार्यों इस वित्तीय वर्ष में पूरा किया जाए. स्पीति में पौधरोपण केवल उन्हीं जगह पर किया जाए जहां पर पानी की मौजूदगी हो. इसके साथ जहां भी पौधा रोपण हो उनकी देख भाल होना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details