हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कृषि विभाग की टीम फॉल आर्मी वर्म कीट का पता लगाने बजौरा पहुंची, किसानों को दी ये सलाह

मक्की की फसल में फॉल आर्मी वर्म कीट की मौजूदगी का पता लगाने कृषि विभाग की टीम बजौरा क्षेत्र में खेतों में पहुंची. इस दौरान उपनिदेशक कृषि डॉ. राजपाल शर्मा ने किसानों को अपनी फसल की नियमित निगरानी करने की सलाह देते हुए कहा कि कभी मक्की के पत्तों में छिद्र इत्यादि की शिकायत होने पर तुरंत विभागीय अधिकारियों को सूचित करें.

maize crop
मक्की की फसल

By

Published : Jul 27, 2020, 10:35 AM IST

Updated : Jul 27, 2020, 12:11 PM IST

कुल्लू: मक्की की फसल में फॉल आर्मी वर्म कीट की मौजूदगी का पता लगाने कृषि विभाग की टीम बजौरा क्षेत्र में खेतों में पहुंची. टीम के साथ पर्वतीय कृषि अनुसंधान एवं प्रसार केंद्र बजौरा कीट विशेषज्ञ डॉ. सुखदेव भी मौजूद रहे.

उपनिदेशक कृषि डॉ. राजपाल शर्मा ने कहा कि कुछ किसानों को मक्की की फसल में किसी रोग की आंशका थी. इसी का पता लगाने के लिए टीम खेतों में पहुंची. इस दौरान कृषि विभाग की टीम ने क्षेत्र के किसानों को भी मौके पर बुलाया और उन्हें संभावित कीट के बारे में जानकारी दी.

वीडियो

इस मौके पर बजौरा के किसानों में बुद्धि सिंह, ईश्वर चंद, नीमे राम, रूप लाल, चेत राम व भोले राम सहित अन्य किसान भी उपस्थित रहे. डॉ. राजपाल ने कहा कि टीम ने बारीकी से मक्की के पौधों का निरीक्षण किया. इस दौरान फॉल आर्मी वर्म की मौजूदगी का कोई भी लक्षण नहीं पाया गया.

डॉ. राजपाल ने किसानों को अपनी फसल की नियमित निगरानी करने की सलाह देते हुए कहा कि कभी मक्की के पत्तों में छिद्र इत्यादि की शिकायत होने पर तुरंत विभागीय अधिकारियों को सूचित करें. उन्होंने इस रोग की स्थिति में किसानों को एम्मेक्टिन बेंजोएट 0.4 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें:स्कूल और कॉलेज के छात्र घर के कामों में बंटा रहे हाथ, मजदूरों की कमी से हो रही परेशानी

Last Updated : Jul 27, 2020, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details