हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों को फिर राशन वितरित करेगा प्रशासन, DC कुल्लू ने दी जानकारी

कुल्लू में कर्फ्यू के दौरान प्रवासी मजदूरों को एक बार फिर से जिला प्रशासन राशन उपलब्ध करवाने जा रहा है, ताकि किसी भी व्यक्ति को भोजन संबंधी समस्याओं का सामना ना करना पड़े

DC कुल्लू
DC कुल्लू

By

Published : Apr 23, 2020, 12:54 PM IST

कुल्लू: जिला प्रशासन की ओर से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम के साथ मिलकर एक बार फिर से राशन वितरण के कार्य को शुरू किया गया है. बीते दिनों खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने कुल्लू शहर के आसपास रहने वाले प्रवासी मजदूरों को राशन वितरित किया.

विभाग की टीम ने 200 परिवारों को यह 1 महीने का राशन सौंपा है. वहीं, जिलाभर में एक बार फिर से ऐसे मजदूरों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनके पास राशन खत्म होने की कगार पर है ताकि उन्हें भोजन संबंधी समस्या का सामना ना करना पड़े.

हालांकि कर्फ्यू की अवधि बढ़ने के चलते अब कुछ अन्य कार्य भी शुरू किए गए हैं, जिसके चलते अब मजदूरों को भी काम मिलेगा और उन्हें भी अब राशन संबंधी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेग.

वीडियो.

डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि कर्फ्यू शुरू होने के दौरान भी प्रशासन की टीम की ओर से 15000 लोगों को राशन उपलब्ध करवाया गया था, लेकिन कर्फ्यू की अवधि बढ़ने के चलते कुछ परिवारों के पास वह राशन खत्म हो चुका है.

खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम एक बार फिर से ऐसे परिवारों को राशन वितरित करेगी. गौर रहे कि जिला कुल्लू में कर्फ्यू के दौरान मिली आंशिक राहत के दौरान मनरेगा के कार्य भी किए जा सकेंगे. मनरेगा के कार्यो की निगरानी बीडीओ द्वारा की जाएगी ताकि कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जा सके.

ये भी पढ़ें:कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव एक नया मामला, प्रदेश 17 हुई संक्रमितों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details