हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू में ढील पर मनाली में फिर दौड़ने लगे ऑटो, सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन - सोशल डिस्टेंसिंग

मनाली में कर्फ्यू में ढील के दौरान ऑटो चालकों को ऑटो चलाने की अनुमति मिल गई है. काफी दिनों बाद शहर की सड़कों पर ऑटो दौड़ते नजर आए. ऑटो चालकों को दो सवारी बिठाकर ही चलाने की अनुमति प्रशासन ने दी.

Permission to operate auto during curfew relaxation in Manali
सोशल डिस्टेंसिंग का रख रहे पालन

By

Published : May 24, 2020, 2:20 PM IST

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में ऑटो चलाने की अनुमति मिल गई है. इस पर ऑटो चालकों ने खुशी जताई है, लेकिन ऑटो चालकों को शहर के अंदर ही इन्हें चलाना होगा. ऑटो चालक शहर के आस-पास के गांवों में सवारी लेकर नहीं जा सकेंगे. वहीं, प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक अपने ऑटो को कफर्यू ढील के दौरान ही चला सकेंगे. अधिकारियों के मुताबिक दो सवारी को लेकर ही चलने की ऑटो चालकों को अनुमति दी गई है. इसके अलावा ऑटो में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा.

फिर दौड़ने लगे ऑटो

काफी समय बाद प्रशासन की छूट के बाद एक बार फिर मनाली की सडकों पर ऑटो रिक्शा दौड़ते नजर आ रहे हैं. ऑटो चालक भी प्रशासन केे दिए गए दिशा-निर्देशों का पूरा पालन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऑटो चालक प्रशासन के दिए गए आदेशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं. इसके अलावा सवारियों को अपने ऑटो में बैठाने से पहले उनके हाथों को भी सेनिटाइजर से साफ करवा रहे हैं.

वीडियो

रोजी-रोटी की परेशानी होगी कम

ऑटो चालाकों ने अपने और सवारियों के मध्य उचित दूरी बनाए रखने के लिए अपने ऑटो की पिछली सीटों को भी प्लास्टिक शीट से कवर कर दिया है. ऑटो यूनियन के अध्यक्ष मोती राम ने बताया कि प्रशासन ने शहर में ऑटो चलाने की अनुमति मिलने के बाद उन्होने राहत की सांस ली है. इससे ऑटो चालकों की रोजी-रोटी चिंता कुछ हद खत्म हुई है. वह प्रशासन के जारी दिशा-निर्देशों का पालन करके ही काम करेंगे. उन्होने बताया कि ऑटो में सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सावधानियों का पूरा ख्याल रखा जाएगा, ताकि हम भी सुरक्षित रह सकें और सवारियां भी सुरक्षित रह सकेंगी .

ये भी पढ़ेंकुल्लू में आंधी-तूफान से फसलों को हुआ नुकसान, किसानों व बागवानों की उड़ी नींद

ABOUT THE AUTHOR

...view details