मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में ऑटो चलाने की अनुमति मिल गई है. इस पर ऑटो चालकों ने खुशी जताई है, लेकिन ऑटो चालकों को शहर के अंदर ही इन्हें चलाना होगा. ऑटो चालक शहर के आस-पास के गांवों में सवारी लेकर नहीं जा सकेंगे. वहीं, प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक अपने ऑटो को कफर्यू ढील के दौरान ही चला सकेंगे. अधिकारियों के मुताबिक दो सवारी को लेकर ही चलने की ऑटो चालकों को अनुमति दी गई है. इसके अलावा ऑटो में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा.
फिर दौड़ने लगे ऑटो
काफी समय बाद प्रशासन की छूट के बाद एक बार फिर मनाली की सडकों पर ऑटो रिक्शा दौड़ते नजर आ रहे हैं. ऑटो चालक भी प्रशासन केे दिए गए दिशा-निर्देशों का पूरा पालन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऑटो चालक प्रशासन के दिए गए आदेशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं. इसके अलावा सवारियों को अपने ऑटो में बैठाने से पहले उनके हाथों को भी सेनिटाइजर से साफ करवा रहे हैं.