हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक छोटे बच्चे ने चुराया कंगना का दिल, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो - manali news

कंगना रणौत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह एक छोटे बच्चे के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं. कंगना ने बीते दिनों अपने भांजे पृथ्वीराज की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी जो काफी वायरल हुई थी. अब एक्ट्रेस ने पृथ्वीराज की एक और तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है.

कंगना रणौत
कंगना रणौत

By

Published : Sep 23, 2020, 7:45 AM IST

मनाली: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले मेंअपने बयानों के चलते देशभर में सुर्खियों में रही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत इन दिनों अपने घर मनाली में है. पिछले कुछ समय वो काफ विवादों में रहीं. इस दौरान देश भर के मीडिया की नजरें उन पर बनी रहीं. इसके बाद वो अब मुंबई से लौटकर परिवार संग फुर्सत के पल निकाल रही हैं.

कंगना रणौत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमे वह एक छोटे बच्चे के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं. कंगना ने बीते दिनों अपने भांजे पृथ्वीराज की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी जो काफी वायरल हुई थी. अब एक्ट्रेस ने पृथ्वीराज की एक और तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है.

इस तस्वीर की खास बात ये है कि इसमें कंगना खुद पृथ्वीराज के साथ खेलती नजर आ रही हैं. वहीं, पृथ्वीराज भी मौसी के साथ खूब मस्ती करते दिख रहे हैं. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज ने उनका दिल चुरा लिया है.

एक्ट्रेस ने लिखा, ‘एक छोटा सा लड़का है जिसने मेरी सूरत चुरा ली, मेरी हंसी, मेरे बालों के कर्ल्ज, मेरा दिल सब चुरा लिया इस लड़के को कोई कुछ क्यूं नहीं कहता’ इससे पहले कंगना ने भांजे की जो फोटो शेयर की थी. बता दें कि मुंबई से आने के बाद कंगना अपने मनाली वाले घर में रह रही हैं और ट्विटर के जरिये वो आए दिन अपने विरोधियों को जवाब दे रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details