कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में गर्मियों से राहत पाने के लिए जहां देशभर से सैलानी रोजाना घाटी का रुख कर रहे हैं. वहीं अब बॉलीवुड स्टार व उनके परिवार के सदस्य मनाली पहुंच रहे हैं. बीते दिन बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता भी मनाली पहुंची और उन्होंने मनाली के हरिपुर में अपना जन्मदिन भी मनाया. सुनीता हरिपुर के एक निजी रिसोर्ट में रुकी हुई है जहां सुनीता गोविंदा ने अपना 53 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया.
Mrs. Govinda ने मनाली में मनाया बर्थडे, बॉलीवुड स्टार्स की पहली पसंद बना हिमाचल - बॉलीवुड स्टार
रिसोर्ट प्रबंधक द्वारा रात के 12 बजे सुनीता गोविंद के लिए एक केक उपहार किया गया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. सुनीता गोविंदा ने भी रात के समय केक काटकर अपने जन्मदिन का जश्न मनाया.
रिसोर्ट प्रबंधक द्वारा रात के 12 बजे सुनीता गोविंद के लिए एक केक उपहार किया गया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. सुनीता गोविंदा ने भी रात के समय केक काटकर अपने जन्मदिन का जश्न मनाया. गौर रहे कि बीते दिनों बॉलीवुड क्वीन कंगना राणावत भी अपने घर में ही रूकी हुई थी. कंगना की झलक पाने के लिए सिमसा के आसपास के होटलों में भी सैलानियों ने बुकिंग कर रखी है.
बीते दिनों कॉमेडी किंग कपिल शर्मा, बॉलीवुड हीरो सनी देओल भी मनाली के दौरे पर थे. कपिल शर्मा ने अपने पुराने दोस्तों के साथ मनाली की हसीन वादियों के दीदार किए और मनाली की खूबसूरती की भी जमकर प्रशंसा की थी.