हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अग्निकांड में झुलसे मासूम ने तोड़ा दम, लाइटर से खेलते हुए लगी थी घर में आग

सब्जी मंडी भुंतर के पास बीती शाम एक मकान में आग लगने के कारण दो बच्चे झुलस गए थे. आगजनी की इस घटना के पीड़ित दोनों बच्चों को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां पर एक अढ़ाई साल के बच्चे ने दम तोड़ दिया.

kullu
kullu

By

Published : Sep 12, 2020, 7:37 PM IST

कुल्लू: जिला के भुंतर क्षेत्र की सब्जी मंडी के पास बीती शाम एक मकान में आग लगने के कारण दो बच्चे झुलस गए थे. आगजनी की इस घटना के के बाद दोनों बच्चों को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां पर एक अढ़ाई साल के बच्चे ने दम तोड़ दिया. कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम एक स्लेट पोश मकान में आग लग गई थी. इस दौरान मकान के अंदर दो बच्चे भी मौजूद थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल लिया था.

आग के कारण घर में मौजूद दोनों बच्चे झुलस गए थे और उन्हें इलाज के लिए पहले तेगू बहड़ में भेजा गया. जहां से उन्हें कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर किया गया था. यह मकान स्थानीय निवासी अविनाश का था, जहां पर नेपाली दंपत्ति किराए पर रह रहे थे.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि रामनाथ निवासी नेपाल अपने काम से घर से बाहर था, जबकि घर में उसकी पत्नी दो छोटे बच्चे घर पर थे. दोनो बच्चे आग जलाने वाले लाइटर के साथ खेल रहे थे कि अचानक दीवारों पर लगी अखबार ने आग पकड़ ली और मकान पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया. हालांकि अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन आग में झुलसने से इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई.

पढ़ें:'उड़ता पंजाब' बना हिमाचल, लड़की बोली- मुझे चिट्टा दो नहीं तो मैं मर जाऊंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details