हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से कुल्लू में छठी मौत, 76 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम

कुल्लू में कोरोना से छठी मौत हो गई है. वहीं, जिला में कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. रोज दहाई के आंकड़े में नए मरीजों के आने से लोग सहम गए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 25, 2020, 9:31 AM IST

कुल्लू: प्रदेश में लगातार कोरोना महामारी से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कुल्लू में कोरोना से छठी मौत हो गई है. वहीं, जिला में कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे हैं.

रोज दहाई के आंकड़े में नए मरीजों के आने से लोग सहम गए हैं. गुरुवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में जिला के छठे व्यक्ति की मौत हो गई. 76 वर्षीय मनाली के बुजुर्ग को दो दिन पहले ही कुल्लू से नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था.

बुजुर्ग ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. जिला में दो सप्ताह के भीतर छह लोगों की मौत हो गई है. तीन दिन पहले पीज मार्ग पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवती की मौत हो गई थी, जो बाद में कोरोना पॉजिटिव निकली थी.

इसके अलावा गुरुवार को कुल्लू में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं. तीन मामले जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के हैं. जिला में कोरोना के 545 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें छह की मौत, 193 सक्रिय मामले और 345 लोग ठीक हो गए हैं.

वहीं, जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में कोरोना काआंकड़ा 131 पहुंच गया है. इनमें 110 मामले सक्रिय हैं और 21 लोगों ने कोरोना को मात दी है. डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कोरोना को लेकर हर व्यक्ति को सजग रहना होगा. इसके लिए मास्क के साथ सामाजिक दूरी का पालन करना अति आवश्यक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details