कुल्लू:कोरोना मुक्त जिला कुल्लू को झटका लगा है. उपमंडल आनी के दूरदराज क्षेत्र निरमंड के रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इससे पहले भी आनी उपमंडल के ही एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन शनिवार को उसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने उसे वापस घर भेज दिया था.
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 65 साल का बुजुर्ग अपने परिवार के साथ ही दिल्ली से घर आया था. परिवार के सभी सदस्यों का जांच के लिए सैंपल लिया गया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि बुजुर्ग को कोरोना संक्रमित पाया गया है.
डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि बुजुर्ग को कोविड सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है. परिवार के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव है. जिलाधीश डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि अभी जिला से कुल 1056 सैंपल भेजे जा चुके हैं. इनमें से 1007 लोगों के कोरोना सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जबकि 49 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है.