कुल्लू: प्रदेश के एचआरटीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रदेश सरकार ने 6 प्रतिशत महंगाई राहत भत्ता जारी कर दिया गया है. इस वृद्धि के साथ अब सेवानिवृत्त कर्मचारियों का महंगाई राहत भत्ता 134 प्रतिशत से बढ़कर 140 प्रतिशत हो गया है.
माननीयों का यात्रा भत्ता बढ़ने के बाद सरकार को आई HRTC के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की याद, दिया ये तोहफा - महंगाई भत्ता
गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि 1 जनवरी, 2017 से लेकर 31 मार्च, 2017 तक सेवानिवृत्त हुए सभी 145 कर्मचारियों की ग्रेच्यूटी के भुगतान के लिए 8.40 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए गए हैं. यह राशि 15 सितम्बर, 2019 तक प्रदान कर दी जाएगी
वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने बताया कि इस फैसले से एचआरटीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच के साथ किया गया वायदा भी पूरा हो गया है. वर्तमान राज्य सरकार के सत्ता के आने से पूर्व यह मंहगाई भत्ता 113 प्रतिशत पर स्थिर था और सरकार ने इस पर गंभीर चिंतन करने के बाद सेवानिवृत कर्मचारियों को राहत प्रदान करने का निर्णय लिया है.
गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि 1 जनवरी, 2017 से लेकर 31 मार्च, 2017 तक सेवानिवृत्त हुए सभी 145 कर्मचारियों की ग्रेच्यूटी के भुगतान के लिए 8.40 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए गए हैं. यह राशि 15 सितम्बर, 2019 तक प्रदान कर दी जाएगी. इससे पूर्व भी सरकार ने 31 दिसम्बर 2016 तक सेवानिवृत्त हुए 313 कर्मचारियों के बकाया 11.94 करोड़ रूपये का भुगतान अगस्त 2019 में किया था.