बिलासपुरः नशा तथा मादक द्रव्यों का गैर कानूनी धंधा करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस द्वारा छेड़ी गई मुहिम के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने रविवार को लखनपुर के समीप एक गाड़ी में से 4 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की है.
4 किलो दो सौ ग्राम चरस बरामद
पुलिस ने जब मारूति कार को रोका तो कार में सवार युवक घबरा गए. पुलिस ने जब गहनता से कार की तलाशी ली तो कार में रखी चरस बरामद की गई. पुलिस ने जब इस चरस का वजन किया तो यह 4 किलो दो सौ ग्राम निकली. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों में शामिल देशराज निवासी नग्गर और मन्नू निवासी जातर विहाल जिला कुल्लू को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
नग्गर के लखनपुर के समीप पकड़े गए आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम के समय नग्गर के लखनपुर के समीप बिलासपुर पुलिस की टीम ने नाका लगाया हुआ था. इस दौरान चंडीगढ़ की ओर से आ रही कुल्लू की गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका गया. इस दौरान गाड़ी में बैठे युवक पुलिस को देखकर घबरा गए. उन्होंने वहां से भागने की कोशिश भी की. लेकिन पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए मौके पर ही युवकों को दबोच लिया. पुलिस इतनी बड़ी खेप को देखकर हैरान हो गई. जानकारी प्राप्त हुई है कि उक्त चरस की कीमत बाजार में लाखों रुपये बताई जा रही है.
युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज
उधर, बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि भारी मात्रा चरस बरामद की है. युवकों से पूछताछ की जा रही है. युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें:9वीं और 11वीं से प्रमोट हुए छात्रों की 11 अप्रैल से नहीं होंगी रेमिडियल कक्षाएं: डॉ. अमरजीत कुमार