कुल्लू: जिला कुल्लू में गुरुवार से बारिश का कहर जारी है. जिलाभर में रुक रुक कर बारिश हो रही है तो वही, बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर भी काफी बढ़ा गया है. भारी बारिश के कारण मणिकर्ण घाटी के मलाणा गांव में 4 मकान भूस्खलन की जद में आ गए है, जिस कारण 4 परिवारों के लोग बेघर हो गए है. वही, इस भूस्खलन से 1 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार देर रात हुई बारिश से मलाणा में भूस्खलन हो गया. हालांकि इस घटना में जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन चार मकान इसकी चपेट में आ गए. इससे प्रभावित परिवारों को एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
एसडीम कुल्लू डॉक्टर अमित गुलेरिया ने बताया कि सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया गया था. सभी प्रभावित परिवारों के रहने की व्यवस्था सामुदायिक भवन में करवा दी गई है. प्रशासन की ओर से सभी को राहत भी दी जा रही है और परिवारों को राशन भी मुहैया करवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि तेज बारिश के कारण जरी मलाणा सड़क भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई थी, जिसे बहाल कर दिया गया है.
एसडीएम कुल्लू डॉ अमित गुलेरिया ने कहा कि मलाणा गांव में भूस्खलन के कारण 4 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और उसकी रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजी जा रही है, जिससे जल्द से जल्द प्रभावित परिवारों को राहत दी जा सके. वहीं, जिला में अभी भी बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.
गौर रहे कि जिला प्रशासन की ओर से लोगों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है. बारिश से जिला में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ब्यास नदी भी उफान पर बह रही है. सड़क व्यवस्था को बहाल करने के निर्देश जारी किए गए है.
ये भी पढ़ें:कुल्लू में बारिश का कहर