हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

3 उड़ानों में रोहतांग के आर-पार हुए 126 यात्री, 3 मरीजों को पहुंचाया गया कुल्लू अस्पताल - लाहौल स्पीति

लाहौल से भुंतर 65 यात्री पहुंचे. जिनमें से 3 मरीज पिछले काफी समय से अलग-अलग जगहों के हवाई उड़ानों का इंतजार कर रहे थे. उन्हें रविवार को हवाई उड़ान द्वारा कुल्लू पहुंचाया गया और इनका उपचार जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है.

3 उड़ानों में रोहतांग पहुंचे यात्री

By

Published : Mar 31, 2019, 8:10 PM IST

कुल्लूः जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के लिए रविवार को तीन उड़ानें हुई, जिसमें पहली उड़ान भुंतर से डाइट और फिर वापस भुंतर तक हुई. दूसरी उड़ान भुंतर से बारिंग और फिर वापस भुंतर तक, तीसरी उड़ान भुंतर से सिस्सू और सिस्सू से भुंतर के बीच हुई. इन यात्राओं में 126 लोग रोहतांग के आर-पार पहुंचे.

3 उड़ानों में रोहतांग पहुंचे यात्री

कार्यकारी प्रभारी पूर्ण चंद ने बताया कि भुंतर से लाहौल के लिए बच्चों व बड़ों के साथ कुल 61 यात्री रोहतांग पार अपने अपने गंतव्य तक पहुंचे. वहीं, लाहौल से भुंतर 65 यात्री पहुंचे जिनमें से 3 मरीज जो पिछले काफी समय से अलग-अलग जगहों के हवाई उड़ानों का इंतजार कर रहे थे. उन्हें रविवार को हवाई उड़ान द्वारा कुल्लू पहुंचाया गया और इनका उपचार जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है.

मौसम के साफ होते ही हवाई उड़ानों में दिन-प्रतिदिन तेजी आई है, जिस कारण लाहौल वकुल्लू में फंसे हुए सैकड़ों लोगों के जान में जान आई है. प्रभारी का कहना है कि आगे भी अगर मौसम साथ देता है तो यह उड़ाने लगातार होती रहेगी, जिससे कुल्लू व लाहौल-स्पीति में फंसे हुए लोगों को राहत मिल पाएगी. चुनाव के मद्देनजर जहां एक तरफ बीआरओ सड़क मार्ग बहाली में डटा है.

वहीं, मौसम के साफ होने के चलते हवाई उड़ानों में भी इजाफा हुआ है. जिस कारण जनजातीय इलाके के लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं. इसके अलावा पहली अप्रैल से पैदल रोहतांग पार करने वालों के लिए मढ़ी व कोकसर में बचाव दल तैनात किए जा चुके हैं, जो अपनी सेवाएं पैदल चलने वालों के लिए प्रदान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details