कुल्लूः जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के लिए रविवार को तीन उड़ानें हुई, जिसमें पहली उड़ान भुंतर से डाइट और फिर वापस भुंतर तक हुई. दूसरी उड़ान भुंतर से बारिंग और फिर वापस भुंतर तक, तीसरी उड़ान भुंतर से सिस्सू और सिस्सू से भुंतर के बीच हुई. इन यात्राओं में 126 लोग रोहतांग के आर-पार पहुंचे.
कार्यकारी प्रभारी पूर्ण चंद ने बताया कि भुंतर से लाहौल के लिए बच्चों व बड़ों के साथ कुल 61 यात्री रोहतांग पार अपने अपने गंतव्य तक पहुंचे. वहीं, लाहौल से भुंतर 65 यात्री पहुंचे जिनमें से 3 मरीज जो पिछले काफी समय से अलग-अलग जगहों के हवाई उड़ानों का इंतजार कर रहे थे. उन्हें रविवार को हवाई उड़ान द्वारा कुल्लू पहुंचाया गया और इनका उपचार जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है.